अपराध

करमहिया जंगल में मुठभेड़, फायरिंग में जख्मी एक अपराधी गिरफ्तार, दो फरार

 

 गिरफ्तार मनीष यादव कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र का है निवासी

नेपाल से आते समय जंगल में हुई मुठभेड़

 निचलौल के ग्राहक सेवा केंद्र में हुई लूट का आरोपित है मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश
मनीष के दो साथियों की तलाश में छापेमारी, बिना नम्बर प्लेट की बाइक, 14 हजार नगद, एक तमंचा बरामद

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो: नेपाल के रास्ते लौट रहे एक बाइक सवार तीन बदमाशों व पुलिस के बीच गुरुवार भोर साढ़े चार बजे मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया। अंधेरे का फायदा उठाकर उसके दो साथी बदमाश जंगल में फरार हो गए। जिनकी तलाश में पुलिस की चार टीम जंगल में कांबिंग कर रही है। मुठभेड़ में घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मौके से एक अपाची बाइक, एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद की है।
जख्मी अपराधी की पहचान मनीष यादव के रूप में हुई। वह मूल रूप से कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के मड़ार बिंदवलिया गांव का रहने वाला है।प्रारंभिक पूछताछ और जांच में पता चला कि मनीष और उसके दोनों साथियों ने मिलकर 16 जून को निचलौल में असलहे के बल पर ग्राहक सेवा केंद्र में लूट की वारदात को अंजाम दिए थे। 
लोकेशन मिलने पर देर रात जंगल में पुलिस कर थी चेकिंग
 निचलौल में ग्राहक सेवा क्रेंद लूटकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीम गठित की गई थी। पुलिस तीनों लुटेरों की पहचान तो कर ली, लेकिन सभी गिरफ्त से बाहर थे। वह बार बार लोकेशन बदल रहे थे। तभी बीती रात सूचना मिली कि मनीष एवं उसके साथी सफेद अपाची मोटरसाइकिल पर सवार होकर नेपाल के रास्ते सिसवा की तरफ जाने वाले हैं। पुलिस टीम करमहिया जंगल के पास देर रात्रि से लगातार चेकिंग कर रही थी कि करमहिया जंगल के रास्ते सुबह 4 बजे एक बाइक आते दिखी। उस पर तीन लोग सवार थे। उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया गया। जवाब में पुलिस द्वारा भी फायर किया गया। भागने के चक्कर में अपराधी बाइक लेकर गिर गए। जवाबी कार्रवाई में एक अभियुक्त घायल हो गया। जिसे गिरफ्तार किया गया है एवं इलाज हेतु नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 

यह भी पढ़ें : Maharajganj News :- युवती से मिलने गए युवक की हत्या के मामले में कोर्ट ने पिता-पुत्र को सुनाई उम्रकैद की सजा